-
Advertisement
हिमाचल: बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी के ऑडियो से मचा हड़कंप, कांग्रेस को वोट देने की अपील
नाहन। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के बीच बीजेपी नेता का कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की बात का ऑडियो (Audio) जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल ऑडियो सिरमौर जिले (Sirmaur) के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी बलवीर चौहान का बताया जा रहा है। ऑडियो के वायरल होते ही रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में सियासी घमासान मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में वरिष्ठ बीजेपी नेता गुपचुप तरीके से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) को समर्थन देने की बात कह रहे हैं। ऑडियो में एक महिला कार्यकर्ता से फोन पर 3 मिनट 38 सेकेंड की बातचीत में बीजेपी नेता बलवीर (Balvir) ने साफ कहा कि नारायण सिंह बीजेपी के प्रत्याशी नहीं हैं। वह केवल हाटी के उम्मीदवार हैं। बीजेपी के प्रत्याशी वे थेए लेकिन उनको इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। बातचीत के दौरान बलवीर ने महिला से यह भी अपील की है कि इस बार गुपचुप तरीके से वोट कांग्रेस को देना। आखिर में बलवीर सिंह ने महिला से आग्रह भी किया कि फोन के बारे में किसी को मत बताना।
यह भी पढ़ें:कृपाल परमार को पीएम मोदी ने किया फोन, कहा-आप चुनाव से हट जाओ; ऑडियो वायरल
बता दें कि तीन बार रेणुका सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे बलबीर चौहान का इस बार टिकट काटकर पार्टी ने नारायण सिंह को बतौर प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। दरअसल इस कथित वायरल ऑडियो में बीजेपी नेता बलवीर चौहान कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की बात की गई है। एससी एसटी के पूर्व उपाध्यक्ष व तीन बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बलवीर इस बार भी टिकट के प्रबल दावेदार थे। मगर पार्टी ने इस बार बलवीर सिंह का टिकट काटकर नए चेहरे नारायण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। इसी के विरोध में बलवीर ने गुपचुप तरीके से पार्टी की बगावत की। ऑडियो के मुताबिक उन्होंने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कमलाडी महल क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता को फोन कर कांग्रेस के पक्ष के लिए वोट देने की बात कही। वायरल ऑडियो (Audio Viral) हो जाने पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने पूर्व प्रत्याशी बलवीर के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की है।
बलवीर चौहान ने ऑडियो वायरल होने पर दी अपनी सफाई
उधर, ऑडियो वायरल की सूचना बलवीर चौहान तक पहुंची, तो उन्हें अपना बयान जारी करना पड़ा। बलवीर चौहान ने माना कि ऑडियो उनकी है। उन्होंने कहा कि यह ऑडियो टिकट कटने के बाद की है। मैं उस दौरान दिल्ली से वापस आ रहा था। टिकट न मिलने की वजह से गुस्से में था। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से बातचीत होने के बाद मैंने पार्टी का साथ देने की बात कही हैं। अब पार्टी के साथ हूं।