- Advertisement -
अमेरिका की राजनीति (US Politics) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक ऑडियो के वायरल (Audio Viral) होने के बाद बड़ा तूफान मच गया है। हालांकि,राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में जो बाइडन (Joe Biden) की जीत हो चुकी है, लेकिन ट्रंप अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं।
यूएस की राजनीति में ऐसा पहली मर्तबा ही हुआ होगा कि कोई हार के बाद भी राष्ट्रपति पद पर बने रहने के लिए जुगाड़ लगा रहा हो। ऐसा ही एक चौकाने वाला ऑडियो सामने आया है,जिसमें ट्रंप जार्जिया प्रांत के चुनाव अधिकारी को अपनी जीत लायक वोटों का जुगाड़ करने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं।
वॉशिंगटन पोस्ट की एक रपट के मुताबिक इस रिकॉर्डिंग में ट्रंप रिपब्लिकन सेक्रेट्री ऑफ स्टेट ब्रेड रेफेनस्पर्जर (Republican Secretary of State Bread Reinfusser) से कह रहे हैं, मैं बस 11780 वोट चाहता हूं, इसका किसी तरह जुगाड़ किया जाए। वहीं, इसके जवाब में रेफेनस्पर्जर कह रहे हैं कि जार्जिया के नतीजे सही हैं, अभी कुछ नहीं हो सकता। जो बाइडन ने जार्जियां (Georgia) प्रांत में जीत हासिल की है। सभी राज्यों में इलेक्टोरल कॉलेज (Electoral College)में जो बाइडन को 306 वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप के खाते में 232 वोट आए थे। जीत के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के 270 मतों की जरूरत होती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अमेरिका में रिपब्लिकन (Republican MPs) पार्टी के कई सांसद राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों में उनका साथ दे रहे हैं।
- Advertisement -