- Advertisement -
जंजैहली। टूरिस्ट फेस्टिवल (Tourist Festivals) का पहला ऑडिशन (Audision) आज जंजैहली (Janjehli) में संपन्न हुआ। इसमें क्वीन ऑफ सराज (Queen Of Saraj) का ऑडिशन हुआ, जिसमें सराज क्षेत्र की 17 सराज सुंदरियों का चयन किया गया। यह चयनित युवतियां 11 जुलाई से शुरू होने वाले फेस्टिवल में आयोजित होने वाली क्वीन ऑफ सराज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
क्वीन ऑफ सराज का ऑडिशन (Audision) में दिव्यांगना मेहता, जो मिस हिमाचल 2013 रह चुकी हैं और लंबाथाच (सराज) कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर किरण ने जज की भूमिका निभाई।
एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि इस बार का आयोजन पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा एक और कदम आगे रहेगा। उन्होंने सराज के समस्त कलाकारों से आग्रह किया है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
जानकारी के अनुसार कल मेलोडी ऑफ सराज के लिए विकास अधिकारी सराज के सभागार ऑडिशन लिए जाएंगे। यह जंजैहली टूरिस्ट फेस्टिवल (Tourist Festivals) 14 जुलाई तक चलेगा।
- Advertisement -