- Advertisement -
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 (International Shivaratri Festival -2020) में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 10 से 16 फरवरी तक जिला मुख्यालय पर कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में प्रातः 10: 30 बजे से आरंभ होंगे। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मंडी जिला के कलाकारों के ऑडिशन 10 से 13 फरवरी तक लिए जाएंगे। जबकि 14, 15 व 16 फरवरी को प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के ऑडिशन उपमंडलवार लिए जाएंगे। 10 फरवरी को मंडी सदर, 11 को सुंदरनगर (Sunder Nagar) और बल्ह, 12 को करसोग, गोहर, सराज और 13 फरवरी को सरकाघाट, धर्मपुर, जोगिंद्रनगर और पधर उपमंडलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।
इसके अलावा 14 फरवरी को कांगड़ा (Kangra), चंबा (Chamba), ऊना (Una) व हमीरपुर (Hamirpur), 15 फरवरी को कुल्लू (Kullu), किन्नौर, लाहुल व बिलासपुर (Bilaspur), जबकि 16 फरवरी को शिमला (Shimla), सिरमौर और सोलन (Solan) जिला के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। इन ऑडिशन में जज के तौर पर गीत-संगीत व कला संस्कृति क्षेत्र की प्रतिष्ठित विभूतियों को रखा गया है। पिछले साल हुए ऑडिशन में मंडी व अन्य जिलों की ऑडिशन में भी पहले तीन-तीन स्थानों पर रहे कलाकरों को इस बार ऑडिशन से छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त नामी कलाकारों के अलावा बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व पुरस्कार विजेताओं को भी ऑडिशन से छूट रहेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कलाकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मंडी में आवेदन कर सकते हैं। उनके ईमेल पते [email protected] पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं।
- Advertisement -