-
Advertisement
IND vs AUS: जडेजा की फिरकी में फंसकर ऑस्ट्रेलिया 199 पर ढेर
चेन्नई। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 199 रन पर ढेर (Australia All Out For 199) कर दिया। चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ऑस्ट्रेलिया का फैसजा तब गलत साबित हुआ, जब तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह की बॉल पर विराट कोहली ने मिचेल मार्श का शानदार कैच लपका। मिचेल मार्श खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स (Indian Spinners) के जाल में कंगारू बल्लेबाज फंसते चले गए। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तो ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़कर रख दी। अपने 10 ओवर के कोटा में सिर्फ 28 रन देते हुए जडेजा ने तीन बड़े विकेट चटकाए।
आईपीएल के अपने होमग्राउंड पर खेल रहे जडेजा की गेंदों का ऑस्ट्रेलिया के पास कोई जवाब नहीं था। इस दौरान स्टीव स्मिथ (71 गेंद में 46 रन) को बोल्ड करने के लिए भारतीय ऑलराउंडर ने एक ऐसी बॉल फेंकी कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए। स्टीव स्मिथ को भी समझ नहीं आया कि आखिर गेंद कहां से घूमते हुए स्टंप में घुस गई।
लगातार दो ओवर में तीन विकेट
रविंद्र जडेजा की फिरकी का जादू 28वें ओवर से शुरू हुआ। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने ऐसी जादुई गेंद फेंकी कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बिलकुल हैरान रह गए। जडेजा ने मिडिल और लेग स्टंप के आसपास पर लेंथ गेंद फेंकी और स्मिथ डिफेंस करने के चक्कर में गच्चा खा गए। बॉल ऑफ स्टंप से जा टकराई। आउट होने के बाद स्मिथ हैरान दिखे और जडेजा की बेहतरीन गेंद को देखकर कोहली भी हक्के-बक्के रह गए। स्मिथ को आउट करने के बाद जडेजा ने अपने अगले ओवर में दो और विकेट लिए, उन्होंने मार्नस लाबुशेन (41 गेंद में 27 रन) और एलेक्स कैरी (दो गेंद में 0 रन) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया, जिससे स्कोर 29.4 ओवर में 5-119 हो गया। 28वें ओवर में जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ 64 गेंदों में 36 रन जोड़े।
यह भी पढ़े:World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन करेंगे ओपनिंग, गिल बाहर