- Advertisement -
भारत व आस्ट्रेलिया ( India and Australia)के बीच टी-20 मैचों के सीरीज का अंतिम मुकाबला आज सिडनी ( Sydney)में हुआ। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से मात दी। इसके साथ भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। 187 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम ( Indian team)ने बेहद खराब शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए केएल राहुल बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया। उन्होंने मैक्सेवल की गेंद पर छक्का जड़ने का प्रयास किया और डीप मिडविकेट पर स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गए। राहुल ने पिछले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन तीसरे मैच में वह नाकाम रहे। उन्होंने पहले टी20 में 51 और दूसरे मैच में 30 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। इसके अलावा शिखर धवन ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 20 रन बनाए। पांचवें विकेट के लिए विराट के साथ हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 44 रन की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर व के एल राहुल बिना कोई रन बनाए आउट हुए। भारत की अगुवाई विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया की कमान आरोन फिंच के हाथों में रही।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया है। कंगारू टीम के लिए सर्वाधिक रन मैथ्यू वेड (80) ने बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (54), आरोन फिंच (0), स्टीव स्मिथ (24) और डी आर्सी शॉर्ट ने 7 रन का योगदान दिया। मोइजेज हेनरिक्स 5 और डेनियल सेम्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने दो जबकि शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन ने एक-एक विकेट झटका। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा।
- Advertisement -