Home » खेल » Adelaide में डे-नाइट टेस्ट मैच करवाने के लिए BCCI को मनाने में जुटा Australia
Adelaide में डे-नाइट टेस्ट मैच करवाने के लिए BCCI को मनाने में जुटा Australia
Update: Tuesday, May 1, 2018 @ 10:48 AM
Australia day-night Test Adelaide: स्पोर्ट्स डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Australia कुछ बदलाव करना चाहता है, इसके लिए वह भारत को मनाने में जुटा हुआ है। दरअसल Australia चाहता है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में Adelaide में छह से दस दिसंबर के बीच होने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट हो। Australia Cricket के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने सोमवार को Australia के अंतरराष्ट्रीय कार्यकम को जारी करते हुए कहा कि उनका बोर्ड Adelaide में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए BCCI के साथ बात कर रहा है। सदरलैंड ने कहा, यह हमारी प्राथमिकता है कि हम Adelaide में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलें लेकिन हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में हमें इस बारे में जवाब मिल जाएगा।

जाहिर है कि भारत ने अब तक डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल सकता है।
Adelaide ने पिछले तीन सालों में न्यू जीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैचों की मेजबानी की है और वह भारत के खिलाफ दूधिया रोशनी में एक और मैच खेलने की उम्मीद लगाए हुए है। भारतीय टीम Australia के अपने दौरे की शुरुआत टी 20 श्रृंखला से करेगी, जिसके तीन मैच 21 से 25 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी। टेस्ट मैच एडिलेड (छह से दस दिसंबर), पर्थ (14 से 18 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी 2019) में खेले जाएंगे। टेस्ट श्रृंखला के बाद 12 से 18 जनवरी के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला होगी।