- Advertisement -
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ( Australia)ने मंगलवार को 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट( Boxing day test) के लिए 32 साल के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (fast bowler Scott Boland) को एशेज टीम में शामिल किया है। बोलैंड, जिन्होंने अब तक 14 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बोलैंड एक शानदार गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 79 मैचों में 272 विकेट लिए हैं।
अनकैप्ड बोलैंड को टीम में शामिल करने का फैसला यह दिखाता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को अपने तेज गेंदबाजों को लेकर कुछ फिटनेस संबंधी चिंताएं हैं, जो अब तक एशेज सीरीज में देखने को मिले हैं।बोलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेला था, जिन्होंने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की थी।
ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चागने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर और स्कॉट बोलैंड।
–आईएएनएस
- Advertisement -