-
Advertisement
INDvAUS 2nd Test: 263 रन पर सिमटी आस्ट्रेलिया की पहली पारी, शमी ने झटके 4 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मात्र 263 रन ही बना पाया।
यह भी पढ़े:टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन, टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने जरूर अपना दम दिखाया लेकिन इन दोनों के अलावा दूसरा कोई विकेट पर नहीं टिक पाया। उस्मान ख्वाजा 81 के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, आर अश्विन और जडेजा ने एक बार फिर से कमाल की परफॉर्मेंस दी। पहली पारी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और अश्विन-जडेजा को 3-3 विकेट मिले।
Innings Break!
Australia are all out for 263 in the first innings.
4️⃣ wickets for @MdShami11 👌🏻
3️⃣ wickets apiece for @ashwinravi99 & @imjadeja 👍🏻Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8 #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/RZvGJjsMvo
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
आस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड को मैट रेनशॉ की जगह मौका मिला। वहीं मैथ्यू कुहनमैन डेब्यू कर रहे हैं। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिला। चेतेश्वर पुजारा का यह 100वां टेस्ट है। नागपुर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।