- Advertisement -
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। सिडनी के शो ग्राउंड स्टेडियम (Sydney’s Show Ground Stadium) पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा (Smriti Mandhana and Shefali Verma) ओपनिंग करने उतरी हैं। खबर लिखने तक दो विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 43 रन बना लिए हें।
It is time for the #T20WorldCup opener ??
Let's get back behind #TeamIndia ???? #AUSvIND pic.twitter.com/uuXdD1pEtr
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 21, 2020
इस टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया (Australia)कर रहा है। इससे पहले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया था। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप के तहत 23 मुकाबले खेले जाएंगे। आखिरी मैच 8 मार्च को मेलबर्न में होगा। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया अपनी पिछली सारी असफलताओं को पीछे छोड़ चार बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से खेलेगी। इस बार भारत कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)की अगुवाई में विश्व कप खेल रहा है। ग्रुप स्तर पर टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 24 फरवरी को बांग्लादेश, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड, 29 फरवरी को श्रीलंका से होगा।
India Playing XI: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायाकवाड़, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधती रेड्डी, जेम्मिहा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, दीप्ती शर्मा.
Australia Women Playing XI: मेग लेनिंग (कप्तान), रचेल हायेनेस, एश्ले गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किममिंसे, बेथ मूनी, एलिस पैरी, एनाबेल सदरलैंड, मॉली स्ट्रानो, मेगन शट
- Advertisement -