-
Advertisement
140 करोड़ उम्मीदें टूटीं, आंसुओं के सैलाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड कप
अहमदाबाद। लीग मैचों में भारत से मात खाने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्डकप जीत (Won The World Cup 2023) लिया। ऑस्ट्रेलिया की यह छठी वर्ल्ड कप जीत है। इसी के साथ 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें टूट गईं। हार के बाद मोहम्मद सिराज और कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू (Siraj And Rohit Sharma In Tears) नहीं छुपा सके। ग्लेन मैक्सवेल के आखिरी रन लेते ही 1 लाख 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में सन्नाट छा गया। खुद्र पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्टेडियम में मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के विकेट जल्दी गिरे। जसप्रीम बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने 3 विकेट जल्दी लेकर दर्शकों की उम्मीदों को जवां रखा। लेकिन उसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नश लाबुशेन खूंटा गाड़कर अड़ गए और भारतीय गेंदबाज (Indian Bowlers) आखिरी ओवर तक विकेट तलाशते रहे। आखिरी ओवर में जब हेड सिराज की गेंद पर आउट हुए, जब जीत के लिए केवल एक रन का फासला था, जो मैक्सवेल ने आते ही पूरा कर दिया। ट्रैविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। लाबुशेन ने उनका अच्छा साथ दिया और 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत को 240 पर रोका
इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने एक मुश्किल पिच पर भारत को सिर्फ 240 रनों पर ही रोक दिया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही, जब मिचेल स्टॉर्क ने शुभमन गिल (4) को जल्द चलता कर दिया, लेकिन यहां से इसे बाद खासकर कप्तान रोहित शर्मा (47) ने बहुत ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की। पावर-प्ले में स्कोर अच्छा बन रहा था, लेकिन भारत ने जहां 82 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट गिर गए। निगाहें जमने के बाद रोहित निकले, तो अय्यर (4) बड़ी पारी नहीं खेल सके। यहां से विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ने टीम को उबारते हुए पटरी पर लाया, लेकिन कोहली क्या आउट हुए कि नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना शुरू हो गया। और एक समय सूर्यकुमार एक छोर पर अकेले पड़ गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बेहतरीन प्लानिगं और शानदार एक्जीक्यूशन शुरू से लेकर आखिर तक दिखाई पड़ी। और नतीजा यह रहा कि भारत कोटे के 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन, हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो, जबकि एडम जंपा ने एक विकेट लिया।