- Advertisement -
Test Match Dharamshala HPCA: धर्मशाला। भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे व आखिरी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भी धर्मशाला पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया टीम जेट एयरवेज की विशेष फ्लाइट से बुधवार को बाद दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर कांगड़ा हवाई अड्डा गगल पहुंची। ऑस्ट्रेलियन टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर सहित अन्य सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पहुंचे। खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से एचपीसीए के होटल द पवेलियन ले जाया गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 25 मार्च यानि इस शनिवार से खेला जाएगा। कल दोनों टीमों का अभ्यास सत्र होगा और दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचेंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले भी धर्मशाला आ चुकी है।
गत वर्ष हुए आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल कुछ युवा खिलाड़ी यहां पर अंडर 19 स्तर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। दोनों टीमें सीरीज में एक एक मैच जीत चुकी हैं और एक मैच ड्रा रहा है। अब धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच से ही सीरीज का फैसला भी होगा इसलिए यह मैच बहुत रोमांचक होने की उम्मीद है।
- Advertisement -