-
Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लिया संन्यास, अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा
David Warner : टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (Australian cricketer David Warner) अब टीम में वापसी करने का मन बना रहे हैं। डेविड वार्नर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट की है जिससे यही संकेत मिल रहे हैं कि क्रिकेटर अब संन्यास (Retirement) से यूटर्न लेना चाह रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर टीम चाहेगी तो वे चैंपिंयंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलने पर विचार कर सकते हैं।
किसी को नहीं पता, हम किस दौर से गुजरे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी तो वह अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉनर्र ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram Post) पोस्ट में लिखा- ‘अध्याय बंद! इतने लंबे समय तक उच्चतम स्तर पर खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) मेरी टीम थी। मेरे करियर का अधिकांश हिस्सा अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर खेलते हुए गुजरा और ऐसा करने में सक्षम होना एक सम्मान की बात है। सभी प्रारूपों में 100 से अधिक मैच खेलना मेरे करियर की बड़ी उपलब्धि है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया। मेरी वाइफ और मेरी बेटियां , जिन्होंने इतना बलिदान दिया, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। किसी को कभी पता नहीं चलेगा कि हम किस दौर से गुजरे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को तैयार
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मैंने प्रशंसकों (Fans) का मनोरंजन किया होगा। हमने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप को बदला और तेजी से रन बनाने की कोशिश की। फैंस के बिना हम वह नहीं कर सकते जो हमें पसंद है, इसलिए मैं आप लोगों का भी धन्यवाद करता हूं। मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट (Franchise Cricket) खेलना जारी रखूंगा और यदि चयन हुआ तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए खेलने के लिए भी तैयार हूं। इस टीम को पिछले कुछ वर्षों में अविश्वसनीय सफलता मिली है और यह लंबे समय तक जारी रहेगी।’
नेशनल डेस्क