- Advertisement -
मेलबोर्न। अनुभवी भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार ब्राजील के आंद्रे सा वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पहली ही बाधा पार नहीं कर सके और पुरुष युगल में गुरुवार को हारकर बाहर हो गए। पेस और सा की जोड़ी को फिलीपींस के ट्रीट हुये और बुल्गारिया के मैक्स मिर्नी की जोड़ी ने तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-4, 6-7, 4-6 से मात देकर बाहर कर दिया। भारतीय ब्राजीली जोड़ी ने मैच में कड़ा संघर्ष किया और पहला सेट जीता तथा दूसरे सेट में भी कड़ा संघर्ष किया, लेकिन वह मैच नहीं बचा सके।
अब मिश्रित युगल में पेस की चुनौती शेष है, जहां वह अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोल्मस और डेस्तानी आइवा की जोड़ी से मुकाबला करेंगे। इससे पहले महिला युगल में सानिया मिर्जा और पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
- Advertisement -