- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी इस समय G-20 सम्मेलन के चलते जापान के ओसाका में हैं। पीएम इस दौरान विभिन्न देशों के प्रमुखों से मिल रहे हैं और साथ ही अपने व्यक्तित्व की छाप भी सबके दिलों में छोड़ते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
Kithana acha he Modi! #G20OsakaSummit pic.twitter.com/BC6DyuX4lf
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) June 28, 2019
इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ट्वीट के जरिए बताया जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अच्छा’ बताया है। स्कॉट मॉरिसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट पोस्ट किया- ‘कितना अच्छा है मोदी! इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें मोदी के साथ वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह ट्वीट #G20OsakaSummit के साथ शेयर किया।
The interactions in Osaka continue.
A productive meeting with President @RTErdogan on the sidelines of the #G20 Summit.
Both leaders talked about the strong development partnership between India and Turkey. pic.twitter.com/fFCPjdKDAA
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2019
शनिवार को G-20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है। आज इस सम्मेलन के केंद्र में पर्यावरण का मुद्दा रहेगा। इसमें G-20 के नेताओं के 2050 तक दुनिया के महासागरों में प्लास्टिक कचरे के डंपिंग को समाप्त करने के लिए सहमत होने की उम्मीद है। शुक्रवार को मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सरीखे वैश्विक नेताओं के द्विपक्षीय व त्रिपक्षीय बैठकें की जिनमें उन्होंने व्यापार, विकास और आतंकवाद के मुद्दे पर बात की गई।
- Advertisement -