- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Austalia) के बीच 2 मार्च से हैदराबाद (Hyderabad) में खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) टी-20 सीरिज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को ऊपर खिला सकते हैं।
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतकीय पारी खेली थी। कप्तान फिंच ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ग्लेन को नंबर सात के बजाय शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। वह भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में नंबर सात पर उतरे थे। वह बेहतरीन फार्म में हैं। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि वह किस क्रम में बल्लेबाजी करेगा लेकिन मुझे लगता है कि यह नंबर सात से ऊपर होगा।’ इसके अलावा भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप (World cup) में चौथे नंबर पर खेल सकते हैं। कोहली ने कहा, ‘अगर किसी मैच में किसी चरण में या किसी खास मैच से पहले यह टीम की जरूरत है तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। मैंने बहुत बार नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं इस नंबर पर खुद को आजमाना नहीं चाहता हूं क्योंकि मैं पहले भी कई अवसरों पर इस नंबर पर बल्लेबाजी कर चुका हूं।’
- Advertisement -