- Advertisement -
कुल्लू। जिला के बंजार उपमंडल में औट-लुहरी नेशनल हाईवे( Aut-Luhri National Highway) 22 घंटे बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया है। मार्ग बहाल होने से सैकड़ों पंचायत के हजारों ग्रामीणों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम बंजार मनीराम भारद्वाज ने बताया कि शनिवार शाम को दामण पुल का सेंटर चैनल क्षतिग्रस्त होने से नेशनल हाईवे-305 पर आवाजाही बंद कर दी गई थी, जिसके बाद आज दोपहर करीब 3बजे के आसपास नेशनल हाईवे( National Highway) के कर्मचारियों ने पुल की मरम्मत कार्य पूरा करने क बाद इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरु कर दी।
उन्होंने कहा कि इस पुल की मरम्मत कार्य में गरीब 10 घंटे का वक्त लगा। अब वाहनों की आनाजाही सुचारू हो गई है। एसडीएम ने कहा कि यह नेशनल हाईवे जहां आउट सराज के लोगों के लिए आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है वहीं यह राजधानी शिमला से इस इलाके को जोड़ता है। इस मार्ग पर पर्यटक साल भर आवाजाही करते हैं इसलिए मार्ग को बहल करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
- Advertisement -