-
Advertisement

Auto: Hero बुधवार से फिर शुरू करेगी उत्पादन, Bajaj की अप्रैल में घरेलू बाज़ार में बिक्री रही शून्य
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बताया है कि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच उसने अप्रैल में घरेलू बाज़ार में एक भी दोपहिया या कमर्शियल वाहन नहीं बेचा (Sale)। अप्रैल में कंपनी ने कुल 37,878 वाहन निर्यात किए जो अप्रैल 2019 में निर्यात हुई 191,211 इकाइयों के मुकाबले 80% कम है। सोमवार को कंपनी के शेयर में 7% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: 12 घंटे में लीवर में जमा सारा टार निकाल देगा ये उपाय, सिगरेट पीने वाले आजमाएं
वहीं दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार संयंत्र का परिचालन सोमवार से फिर शुरू कर दिया और बुधवार से उत्पादन (Production) शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि केवल ज़रूरी कर्मचारी ही काम पर आएंगे। गौरतलब है कि 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद कंपनी ने उत्पादन रोक दिया था। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार ने कारखानों को फिर शुरू करने के लिए कुछ राहत दी हैं। कंपनी ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन से अनिवार्य अनुमति लेने के बाद कंपनी प्रबंधन ने यह निर्णय किया।