- Advertisement -
ऊना। स्थानीय पीजी कॉलेज के समीप से गुजर रहा एक ऑटो (Auto) ओवर रेस होने के चलते अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होने के बाद यह ऑटो (Auto) एक खंभे से टकराकर सड़क के बीचोंबीच पलट गया। पलटने के बाद भी करीब दस मिनट तक ऑटो से धुआं निकलता रहा। कंट्रोल न होने पर ऑटो की टंकी से तेल(fuel) निकालकर इस पर काबू पाया जा सका। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर ऊना (Una) से मैहतपुर की ओर जा रहा ऑटो कॉलेज (College) के समीप अचानक ओवर रेस (Over-race) हो गया। रेस कम ना हो पाने की वजह से ऑटो अनियंत्रित हो गया और खंभे से टकराकर पलट गया। गनीमत यह रही कि ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, ऑटो (Auto) काबू से बाहर होता देख चालक भी समझदारी दिखते हुए कूद पड़ा। किसी भी तरह ऑटो कंट्रोल ना हो पाने पर मैकेनिक को मौके पर बुलाया गया और तेल की टंकी खाली की गई। तेल की टंकी खाली होने के बाद ही ऑटो कंट्रोल में आया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
- Advertisement -