- Advertisement -
कुल्लू। घाटी में भारी बर्फबारी के बाद हिमखंडों के गिरने के खतरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। उधर, कुल्लू और लाहौल प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। प्रशासन का कहना है कि चौकन्ने रहें और अपने घर व आसपास गिरी बर्फ को हटाते रहें।
इसके साथ ही हिम अवधाव एवं अध्ययन केंद्र (सासे) ने जिला कुल्लू के मनाली व लाहौल स्पीति में हिमखंडों के गिरने की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
SASE द्वारा कुल्लू में 11 फ़रवरी तक Avalanche की चेतावनी जारी की गई है, संबंधित उपमडंल के सभी अधिकारियों और पंचायतीराज पदाधिकरियों को सूचित किया गया है कि Avalanche के खतरे की आशंका से सभी लोगों को सूचित करें और घरों की छतों से जमा बर्फ को उतारते रहें, ताकि कोई नुकसान न हो! जिला आपदा प्रबंधन समिति, कुल्लू ने कहा है कि मनाली के ऊपरी क्षेत्र व जलोड़ी दर्रा आदि स्थान संवेदनशील हैं। उधर, लाहौल स्पीति में भी जिला प्रशाशन ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है।
- Advertisement -