- Advertisement -
नई दिल्ली। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (Avengers Endgame) ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने महज तीन दिन में ही ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसका टूटना नामुमकिन लग रहा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एंडगेम ने पहले वीकेंड में 157 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। एंडगेम भारत में तीन दिन के अंदर हिंदी या अंग्रेजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। एंडगेम भारत में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है।
पहले दिन 53.10 करोड़ रुपए की बंपर ओपनिंग लेते हुए आमिर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पहले दिन इसका ग्रोस कलेक्शन 63.21 करोड़ था। रिलीज के दूसरे दिन इस फिल्म ने 51.40 करोड़ का नेट कारोबार किया, जबकि ग्रोस कलेक्शन 58 करोड़ के आस-पास रहा था। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (Avengers Endgame) ने अब तीसरे दिन भी धाकड़ कमाई कर डाली है सूत्रों के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को भी 50 करोड़ से ऊपर की कमाई की है। जबकि फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 187.14 करोड़ रुपये है। एंडगेम पहली फिल्म है जिसने शुरुआती तीन दिन में रोजाना 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
- Advertisement -