- Advertisement -
मुंबई। एवेंजर्स सीरीज (Avengers Series) की आखिरी फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (Avengers Endgame) पर रिलीज के पहले दिन ही पैसो की बरसात हो गई है। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 50 करोड़ के ऊपर की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस के मुताबिक़ यह फिल्म वीकेंड्स (Weekends) में कमाई के सारे रिकार्ड्स (Records) तोड़ सकती हैं। इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के वजाए सभी फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कमाई की है।
बता दें कि ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 से ज्यादा कमाई की है। इस कमाई के साथ ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के नाम भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बन गया है। एवेंजर्स एंडगम की टिकट (Ticket) के लिए फैन्स 800 से 2400 रुपए खर्च कर रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब भारत में रिलीज किसी भी फिल्म का टिकट इतना महंगा नहीं बिका है। वहीं, इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस (International BoxOffice) पर इस फिल्म ने एक दिन में 1186 करोड़ रुपए कमाए हैं। भारत में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को 2000 से 2500 के बीच की ही स्क्रीन्स (Screens) मिली हैं।
- Advertisement -