- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 71 सीटों पर शाम 5 बजे तक औसतन 54% मतदान (Voting) की खबर है। सबसे ज्यादा 73% वोट बंगाल में पड़े। बंगाल (West Bengal) में चौथे चरण की हिंसा के बीच केंद्रीय मंत्री और आसनसोल सीट से उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। उन पर चुनाव आयोग ने पोलिंग अफसर (Polling Officer) को धमकाने के आरोप में कार्रवाई करने को कहा है।
बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो आसनसोल (Asansol) के पोलिंग बूथ 199 पर पोलिंग ऑफिसर को डांटते दिखे। बाबुल ने पूछा- आप क्यों खड़े हो यहां? अपनी जगह पर बैठो। इसके बाद जब वे यहां से बाहर निकले तो तृणमूल कार्यकर्ताओं (TMC workers) ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। यहां सुरक्षाबलों और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। सुरक्षाबलों को उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। आसनसोल में सुप्रियो के खिलाफ तृणमूल ने मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) को उम्मीदवार बनाया है।
राज्य 3 बजे 4 बजे 5 बजे तक 2014 में वोटिंग
बिहार(5) 44% 44% 53% 57.48%
मप्र (6) 51% 55% 63% 65.28%
महाराष्ट्र(17) 35% 41% 46% 55.82%
ओडिशा (6) 41% 52% 60 75.65%
राजस्थान(13) 48% 54% 60% 64.4%
उप्र(13) 42% 44% 50% 58.29%
बंगाल(8) 59% 66% 74% 83.3%
झारखंड(3) 50% 56% 58 57.3%
*कश्मीर(1) 8% 8% 9.9% —
बीजू जनता दल (BJD) ने बीजेपी के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग को लेकर ओडिशा (Odisha) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है। इस शिकायत में “भाजपा द्वारा बूथ कैप्चरिंग” के बारे में लिखा है। पत्र में कहा गया है, ‘बीजेपी के गुंडों ने जाजपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारी विधानसभा क्षेत्र के 12 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की, जबकि आज मतदान हो रहा था।’
- Advertisement -