-
Advertisement
हिमाचल: निजी हाथों में जा सकते हैं कांगड़ा हवाई अड्डे सहित 13 एयरपोर्ट
धर्मशाला। कांगड़ा हवाई अड्डे (Kangra Airport) सहित प्रदेश के 13 हवाई अड्डे निजी हाथों में जा सकते हैं। भारतीय विमानन प्राधिकरण (एएआइ) बोर्ड ने 13 हवाई अड्डों के निजीकरण (Privatization) को मंजूरी दे दी है। इसमें छह प्रमुख हवाई अड्डे और सात छोटे एयरपोर्ट शामिल हैं, जिसमें गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा भी शामिल है। इन हवाई अड्डों को प्रमुख हवाई अड्डों के साथ जोड़ा जाएगा। अधिक जानकारी देते हुए कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि इस संबंध में निजीकरण को लेकर प्रक्रिया चल रही है। सरकारी लेनदेन के भुगतान का कार्य निपटाने की भी प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें:सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हिमाचल दौरे पर चर्चा, जाने क्या बोला विपक्ष
यह राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के तहत सरकार की संपत्ति है। मुद्रीकरण की पहली सरकार ने वित्त वर्ष 2024 तक हवाई अड्डों में 3660 करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य तय किया है। वहीं अब इस बात पर भी सवालिया निशान लग गया है कि गगल एयरपोर्ट का विस्तार होगा या नहीं होगा। अब यह बात उस निजी कंपनी या उस व्यक्ति पर निर्भर करती है कि वह गगल एयरपोर्ट का विस्तार करता है या नहीं। इस घोषणा के बाद स्थानीय लोगों की भी धुकधुकी बढ़ गई है क्योंकि इस एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर सर्वेक्षण प्रक्रिया आदि पहले ही हो चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…