-
Advertisement
वर्ल्ड कप से पहले दिल्ली-धर्मशाला के विमान किराए में भारी बढ़ोतरी
धर्मशाला। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पांच मैच यहां होने हैं। इस मौके को भुनाने के लिए सभी विमान कंपनियों ने हवाई टिकटों के दाम (Air Fare) में भारी बढ़ोतरी की है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए है, जिसके एक दिन पहले दिल्ली से धर्मशाला का एयर टिकट (Delhi Dharamshala Air Fare) 7 से 10 हजार रुपए तक हो सकता है।
सितंबर तक दिल्ली से धर्मशाला के बीच चलने वाली फ्लाइट का न्यूनतम किराया 4168 रुपए रहेगा, लेकिन अक्टूबर स्टार्ट होते ही टिकट महंगे हो जाएंगे। क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। 21 अक्टूबर को इस रूट पर एयर टिकट का अधिकतम किराया 10,311 रुपए रहेगा, क्योंकि उसके अगले दिन यानि 22 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है।
पहले मैच से ही महंगा टिकट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के धर्मशाला स्टेडियम में 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले मैच से 5 दिन पहले ही फ्लाइट टिकट 500 रुपए महंगे हो जाएंगे। दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। 8 अक्टूबर को दिल्ली-धर्मशाला फ्लाइट में एयर टिकट का न्यूनतम किराया 5144 रुपए रहेगा। 17 अक्टूबर को धर्मशाला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और क्वालिफायर 1 की टीम के बीच मैच होगा। इस मैच से एक दिन पहले यानि 16 अक्टूबर को दिल्ली-धर्मशाला का एयर टिकट 4745 रुपए रहेगा।
सबसे महंगी टिकट इस मैच की
22 अक्टूबर को धर्मशाला स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड (India New Zealand Match) की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे एक दिन पहले, 21 अक्टूबर से ही दिल्ली-धर्मशाला फ्लाइट में एयर टिकट का न्यूनतम किराया 6988 रुपए तय किया है, जबकि अधिकतम किराया 10,311 रुपए तय किया गया है। इसी तरह 20 अक्टूबर को धर्मशाला में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से पहले एयर टिकट का न्यूनतम किराया 5744 रुपए तय किया है।
सभी कंपनियों ने बढ़ाया फेयर
दिल्ली और धर्मशाला के बीच फ्लाइट ऑपरेट करने वाली इंडिगो ने 6 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह 6:40 और सुबह 11:10 बजे चलने वाली अपनी दोनों फ्लाइट्स में टिकट के लिए अधिकतम किराया 8788 रुपए तय किया है। स्पाइस जेट की दोनों फ्लाइट्स में भी अधिकतम किराया 8368 रुपए, इंडिगो एलायंस एयर 7302 रुपए और एलायंस एयर में अधिकतम किराया 6568 रुपए रहेगा। 10 अक्टूबर को होने वाले इंग्लैंड और बांग्लादेश के मैच से एक दिन पहले, नौ अक्टूबर से स्पाइस जेट में टिकट का अधिकतम किराया 9944 रुपए और इंडिगो में अधिकतम किराया 8788 रुपए किराया रहेगा।
यह भी पढ़े:दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में शामिल हो गया धर्मशाला