- Advertisement -
देहरा। कर्मचारियों में ईमानदारी तथा वित्तीय साक्षरता व समावेशन को लेकर आज विकास खंड परागपुर और देहरा में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विजिलेंस जागरुकता सप्ताह के तहत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) व पंजाब नेशनल अग्रणी बैंक धर्मशाला के सौजन्य से आयोजित की गई।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना, एएलडीएम हरविन्दर सिंह, वित्तीय सलाहकार नाबार्ड कुलवीर कटोच, BDO परागपुर गोपी सिंह पाठक, निदेशक आरसेटी धर्मशाला महिन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा परागपुर विकास खंड के विभिन्न बैंकों के अधिकारी, कृषि विभाग व परागपुर विकास खंड के कर्मचारी व स्वयं सेवी संस्था सवेरा के निदेशक सुभाष चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध ईमानदारी की शपथ ली। अग्रणी बैंक अधिकारी ने सभी बैंकर को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।
- Advertisement -