- Advertisement -
मंडी। लंबे समय के बाद हुई बर्फबारी पर अब राजनीति शुरू हो गई है, तो बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बर्फबारी के दस दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं और सरकार इस दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। सराज से बीजेपी के विधायक एवं पूर्व मंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बर्फबारी प्रभावित इलाकों के लिए 25 करोड़ की राशि जारी तो की है लेकिन यह राशि सिर्फ चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए ही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में स्थानीय लोग अपने प्रयासों से सड़क, बिजली और पानी की समस्या का समाधान करने में लगे हुए हैं जबकि इन कार्यों के बिल बनाकर चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार बर्फबारी प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि किस ठेकेदार ने किस काम की कितनी पेमेंट ली है इस बात की पूरी जानकारी जुटाई जाएगी और फिर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की पूरी जानकारी है कि कहां पर विभाग के कार्य हो रहे हैं और कहां पर स्थानीय लोग मेहनत कर रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी के बहाने हो रहे इन घोटालों को चार्जशीट में भी शामिल किया जाएगा।
- Advertisement -