Home » देश-दुनिया » वीएचपी की धर्मसभा से पहले ही अयोध्या में दंगों का खौफ, राशन का इंतजाम शुरू
वीएचपी की धर्मसभा से पहले ही अयोध्या में दंगों का खौफ, राशन का इंतजाम शुरू
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 9:14 AM
अयोध्या। भगवान राम की नगरी में विश्व हिंदू परिषद की 25 नवंबर को होने वाली धर्मसभा से पहले खौफ छा गया है। इसकी वजह है वीएचपी और शिवसेना के लाखों कार्यकर्ताओं का अयोध्या पहुंचना। बेहद तनावपूर्ण हालात के बीच लोगों को 6 दिसंबर 1992 की याद आ रही है, जब बाबरी ढांचे को हिंदू कारसेवकों ने गिरा दिया था। दंगों के खौफ से हिंदू और मुसलमान दोनों वर्गों ने राशन का इंतजाम करना शुरू कर दिया है।

माना जा रहा है कि वीएचपी की धर्मसभा में दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। उनमें शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी होंगे।
हालांकि, यूपी की योगी सरकार ने हालात को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर रखी है। इसके बावजूद जिस तरह से निषेधाज्ञा को तोड़कर जुलूस और रैलियां निकाली जा रही हैं, उससे लोग डरे हुए हें। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद की सुनवाई अगले साल जनवरी तक टालने के फैसले के बाद इस मामले में बयानबाजी और हिंदू संगठनों द्वारा सभाओं का दौर जारी है।
बजरंग दल के नारे
अयोध्या और फैजाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है, लेकिन गुरुवार को वीएचपी को रोड शो करने से रोका नहीं जा सका। इस रोड शो का नेतृत्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया। वे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगा रहे थे। वीएचपी का रोड शो फैजाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों से होकर भी गुजरा, हालांकि इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।