-
Advertisement

Ayodhya: दो लड़कियों को आपस में हुआ प्यार तो रचा ली मंदिर में शादी; थाने पहुंचा मामला
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में स्थित भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) से एक बड़ी रोचक खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर दो युवतियों ने एक मंदिर में शादी रचा ली। बताया गया कि यूपी के ही कानपुर (Kanpur) की रहने वाली एक युवती अपनी मौसी के घर अयोध्या के साहबगंज मोहल्ले में आती थी। इसी दौरान साहबगंज की रहने वाली एक अन्य युवती से उसको प्यार (Love) हो गया। इसके बाद दोनों का यह प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी कर ली और किसी को उनके इस मोहब्बत की खबर तक नहीं लग सकी।
अयोध्या की युवती वर्षा लड़के के भेष में रहती है
वहीं, शादी करने के बाद अयोध्या की युवती कानपुर की रहने वाली अपनी कथित पत्नी को लेकर अपने आवास पहुंच गई। इसके बाद परिवार में हंगामा शुरू हो गया और मामला थाने तक पहुंच गया। मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या की युवती वर्षा लड़के के भेष में रहती है। वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इन दोनों युवतियों के परिवार वाले भी इस शादी के खिलाफ नहीं हैं, लिहाजा युवतियों के बालिग होने और परिवार के लोगों द्वारा सहमति जताने के बाद अब दोनों साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं।
यह भी पढ़ें: कोलकाता में कॉलेज की मेरिट लिस्ट में Topper बनीं सनी लियोनी! जानें क्या है पूरा मामला
इस मसले पर अयोध्या क्षेत्राधिकारी अमर सिंह ने कहा कि एक लड़की यहां साहबगंज मोहल्ले में अपनी मौसी के यहां आती रहती थी, इस कारण दोनों का प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों बालिग हैं और परिवार की सहमति के आधार पर दोनों ने शादी की है। वहीं, दोनों युवतियां साथ में रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। दोनों को कहना है कि उन लोगों ने शादी कर ली है और साथ में ही जिंदगी बिताएंगी। इस अजीबोगरीब रिश्ते को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। समलैंगिक विवाह के बाद परिवार में विवाद बढ़ गया है और अब मामला पुलिस के पाले में है।