- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/रैहन। प्रदेश आयुर्वेद दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ ने अन्य विभाग के कर्मचारियों की तरह उन्हें भी समयावधि पर नियमित किए जाने की मांग की है। शनिवार को प्रदेश बीजेपी (BJP) महामंत्री कृपाल परमार की अध्यक्षता में महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार (Health Minister Vipin Parmar) से मिला। महासंघ प्रदेश अध्यक्ष तरसेम कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी मांगों का पत्र सौंपते हुए बताया कि आयुर्वेद दैनिक वेतन भोगी अपनी सेवाएं काफी समय से दे रहे हैं। 20 वर्ष तक सेवाएं देने के बावजूद आज तक नियमित (Regular) नहीं हो पाए हैं।
5 वर्ष में 240 दिन का कार्यकाल पूर्ण करने वाले कर्मचारी 30 सितंबर व 31 मार्च को नियमित (Regular) कर दिए जाते हैं। जबकि आयुर्वेद के दैनिक भोगी इन शर्तों को पूर्ण करने के बावजूद सात वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर भी आज दिन तक नियमित (Regular) नहीं हो पाए। ऐसे में शर्तों को पूर्ण करने वाले कई दैनिक भोगी सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं या होने वाले हैं। जबकि कई मृत्यु को गले लगा चुके हैं।
- Advertisement -