- Advertisement -
Ayurvedic Dispensary : पांवटा साहिब। ये क्या! चपरासी ने आयुर्वेदिक औषधालय में ही शराब का ठेका खोल दिया। इस बात की भनक लगते ही पुलिस ने औषधालय में छापामारी कर शराब सहित आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई के एक आयुर्वेदिक औषधालय में पुलिस ने आयुर्वेद विभाग के ही चपरासी द्वारा चलाए आ रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चपरासी ने जरवा स्थित आयुर्वेदिक औषधालय को ही शराब का ठेका बना दिया था, जहां से वह खुलेआम अवैध शराब का कारोबार करता था। पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए आयुर्वेदिक औषधालय भवन से 107 बोतल देसी शराब बरामद की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चपरासी दीपराम पुत्र ध्यान सिंह निवासी जुगाइना को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान महिला मंडल जरवा की दर्जनों महिलाएं भी मौजूद थीं। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ शिलाई दुलाराम ने बताया कि अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्त में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियन के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -