- Advertisement -
वी कुमार/मंडी। सलमान खान के जीजा और फिल्म अभिनेता आयुष शर्मा ने मंडी वासियों से माफी मांगी है। यह माफी उन्होंने इसलिए मांगी है क्योंकि वह अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए अपने होमटाउन नहीं आ सके। मुंबई से वीडियो संदेश भेजकर आयुष शर्मा ने मंडी वासियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में फिल्म की प्रमोशन का शेड्यूल इतना व्यस्त हो गया कि उन्हें अपने घर आने का मौका नहीं मिला, पर फिल्म रिलीज के बाद वह अपने घर जरूर आएंगे।
उन्होंने मंडयालों से आग्रह किया है कि पांच अक्तूबर को उनकी फिल्म रिलीज हो रही है और इसे देखने के लिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जरूर जाएं। आयुष ने कहा कि मंडी की जनता ने उनके परिवार को पूरा प्यार दिया है और आगे भी वह इसी प्यार की उम्मीद करते हैं। हिमाचल की बीजेपी सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के पुत्र आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की है। सलमान खान, आयुष को सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म लवयात्री में लॉन्च करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह देश की सबसे महंगी डेब्यू फिल्म है जिस पर 100 करोड़ से भी अधिक का खर्च आया है।
- Advertisement -