- Advertisement -
मुंबई। बीजेपी विधायक अनिल शर्मा के बेटे व सलमान खान के जीजा बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Ayush sharma) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म क्वाथा की जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में वह आर्मी ऑफिसर (Army officer) के रोल में नजर आने वाले हैं जिसके लिए वह सही मैनरिज़्म और सही लुक पाने के लिए वर्कआउट भी कर रहे हैं। वह अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
आयुष इस फिल्म में अपने एक्शन सीन्स को वास्तविक बनाने के लिए मिक्स मार्शल आर्ट्स (Mix Marshal arts) की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वह नियमित रूप से अपने एमएमए क्लासेस के लिए जा रहे हैं। वह काम के घंटों बाद भी अभ्यास में जुटे रहते हैं। बता दें वो टाइगर श्रॉफ वाले जिम में ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं इस बारे आयुष का कहना हैं, “मिक्स मार्शल आर्ट्स के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है और मैं अपने किरदार के लिए वो सब करना चाहता हूं जो जरुरी है। मेरा किरदार एक आर्मी ऑफिसर का है जो एक अनुशासित आदमी है, वो निडर है और एक योद्धा की तरह लड़ता है। मिक्स मार्शल आर्ट्स मुझे एक्शन और अनुशासन को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर रहा है।”
- Advertisement -