-
Advertisement

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, लिखा ‘राउंड 2 फॉर मी’
Tahira Kashyap Diagnosed Breast Cancer Again: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है। ताहिरा कश्यप ने बहादुरी और हिम्मत से 2018 में ब्रेस्ट कैंसर( Breast cancer) से लंबी लड़ाई लड़ी थी। अब उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, सात साल की इरिटेशन और तकलीफ या रेगुलर चेकअप की ताकत। मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और दूसरों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स करवाते रहें। मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है। इस पोस्ट के साथ ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, जब जिंदगी आपको नींबू दे और नींबू पानी बना लें और जब जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो आप इसे आराम से अपने काला-खट्टा ड्रिंक में निचोड़ें और अच्छी भावनाओं के साथ इसे इंजॉय करें मैमोग्राम से घबराएं नहीं। ब्रेस्ट कैंसर एक और बार.. हमारे बस में जितना हो उतना अपना ख्याल रखें…..’
ताहिरा ने हाल ही में कैंसर से लड़ने की चुनौतियों के बारे में बात की थी। ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। पिछले महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज शेयर किया, इसमें उन्हें अपने बॉल्ड लुक को एक्सेप्ट करते हुए देखा गया था। ये कीमोथेरेपी का एक असर था, उन्होंने अपने इलाज की जर्नी के दौरान कैद किए गए कई पल भी पोस्ट किए।
पंकज शर्मा