सबरीमाला : दर्शन करने पहुंची महिलाएं, अयप्पा के भक्तों ने किया विरोध प्रदर्शन
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 10:58 AM
तिरुवनंतपुरम। केरल के प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर में वार्षिक मंडला पूजा से पहले भारी भीड़ जुट रही है। इस बीच महिलाओं का एक समूह भी यहां
सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए पहुंचा है, जिसे लेकर यहां तनाव की स्थिति है।
दर्शन के लिए पहुंची इन महिलाओं के खिलाफ अयप्पा के भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन महिलाओं ने अपनी अपील में कहा कि वे मंदिर तक जाकर जल्द वापस आ जाएंगी। तनाव की स्थिति को देखते हुए पथानामथिट्टा जिले में धारा 144 को अब 27 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।
ये है सबरीमाला विवाद
चेन्नई स्थित संगठन मनिथि की तरफ से करीब 30 महिलाओं के ग्रुप ने पिछले दिन मंदिर में दर्शन को लेकर चुनौती दी थी। महिलाओं के इस ग्रुप के यहां पहुंचने से पहले ही तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। रविवार सुबह कोट्टायम रेलवे स्टेशन के बाहर अयप्पा के भक्तों ने इन महिलाओं के खिलाफ नारेबाजी की।