- Advertisement -
नई दिल्ली। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने अपने पाठ्यक्रम को सिंगल एंट्री लेवल (Single Entry Level) के कार्यान्वयन ढांचे के अनुरूप बनाने का फैसला लिया है। काउंसिल ने शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए जीएनएम (GNM) स्कूलों को बीएसई (एन) (B.Sc Nursing) के साथ विलय (merge) करने का ऐलान किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत सांविधिक निकाय कि बैठक में गवर्निंग बॉडी द्वारा इस बात का फैसला लिया गया।
काउंसिल द्वारा इस बात का फैसला किया गया है कि मौजूदा GNM को वर्ष 2020-21 तक चरणबद्ध रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। जिसके बाद इसे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में परिवर्तित कर दिया जाएगा। काउंसिल द्वारा बताया गया कि इस परिवर्तन को क्रियान्वित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। काउंसिल द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि कोई भी कदम उठाने से पहले इस विषय में सबको सूचित किया जाएगा।
- Advertisement -