- Advertisement -
कोरोना के शोर के बीच बिगड़ते मौसम के तेवरों के चलते अब बागवानों के लिए फसल भी चिंता का विषय है। अप्पर हिमाचल के कोटखाई के बाघी-रतनाड़ी से ली गई ये तस्वीर दर्शा रही है कि बागवानों ने सेब के बागीचों को ओलों से बचाव के लिए कैसे नेट से ढका हुआ है। जाहिर है पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज काफी बदल रहे हैं और धूप-धांव के इस खेल के बीच पता नहीं कब आसमान से ओले बरसने लगे, ऐसे में अपनी फसल का बचाव करना बहुत जरूरी है।
- Advertisement -