- Advertisement -
नई दिल्ली। पहली फिल्म ‘बाहुबली’ की सफलता के बाद उसकी दूसरी सीरीज देखने के लिए लोग बेकरार हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हाल ही में ‘बाहुबली-2’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने अपने थिएट्रिकल राइट्स बेचने से ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी यह फिल्म पहली ऐसी हिंदी में डब की गई साउथ इंडियन फिल्म थी जिसने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी।
‘बाहुबली 2’ तमिल, तेलगु और हिंदी में रिलीज होगी। इन तीनों ही भाषाओं के लिए डिस्ट्रिब्यूटर्स ने अच्छी रकम अदा की है। ये बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को भी टक्कर देने वाली है। फिल्म का हिंदी वर्जन 120 करोड़ रुपए, तेलुगु वर्जन 130 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन 47 करोड़ रुपए में बेचा गया है। केरल में 10 करोड़, कर्नाटक में 45 करोड़ में वितरण अधिकार बेचे गए हैं। उत्तरी अमेरिका में 45 करोड़ में डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स बेचे गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक बाहुबली के निर्माताओं को उम्मीद है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल करेगी, इसीलिए उन्होंने फिल्म के लिए वितरकों से मोटी रकम मांगी।
- Advertisement -