- Advertisement -
Baba Amardev Case: सोलन। श्रीराम लोक मंदिर में बाबा अमरदेव और ग्रामीणों के बीच हुए प्रकरण मामले में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष डॉ रीना तंवर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार द्वारा एक तरफ जहां बाबा को वीआईपी उपचार दिया जा रहा है वहीं कथित रुप से बाबा द्वारा तेजधार हथियार के हमले में घायल हुई महिला को किसी भी तरह की सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान तंवर ने कहा कि इससे प्रतीत होता हे की सरकार को आमजन से कोई सरोकार नहीं है।
महिला पर हुए हमले की रीना तंवर ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से महिला पर हमला हुआ है, उससे यह प्रतीत होता है कि बाबा द्वारा उन्हें जान से मरने की कोशिश की गई है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि पीड़ित महिला को वह न्याय दिलाकर रहेगी और इसके लिए उन्हें आंदोलन की रहा ही क्यों न अपनानी पड़े। जाहिर है कि इस प्रकरण में ग्रामीणों के पक्ष में कई संस्थाएं आवाज उठा रही है। लेकिन अस्पताल में उपचारधीन महिला के आंसू अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वह हर क्षण सरकार व प्रशासन से न्याय की भीख मांग रही है।
इसी संदर्भ में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष डॉ रीना तंवर अपनी टीम के साथ सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन 52 वर्षीय महिला शांति देवी से मिलने पहुंची। तंवर ने महिला को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में हुई पूरी घटना की जानकारी ली। और सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किए गए पक्षपात की निंदा की। बहरहाल देखना यही होगा कि एक पीड़ित महिला को महिला समिति किस तरह न्याय दिलाएगी।
- Advertisement -