- Advertisement -
Baba Amerdev : सोलन। श्रीराम लोक मन्दिर के संस्थापक बाबा अमर देव ने मंदिर निर्माण के विवाद को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि यदि समाज और सभी लोगों की सहमति होगी तो ही मंदिर का आगामी निर्माण करवाया जाएगा। क्योंकि यह मंदिर पहले भी सभी लोगों के सहयोग से ही बनाया जा रहा था और भविष्य में भी लोगों के सहयोग से ही बनाया जाएगा। मिडिया से बात करते हुए बताया कि मंदिर निर्माण के लिए छठा व्रत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 22 दिनों तक गंगाजल का सेवन करके और 4 अग्निकुंड में तपस्या कर व्रत को पूर्ण करेंगे। इस 485 दिन के व्रत में 45 अग्निकुंड करने है, जिसमें से 28 अग्नि कुंड पूर्ण हो चुके हैं।
Baba Amerdev : गंगा जल का ही सेवन करके 22 दिन का व्रत पूर्ण करेंगे
सोलन जिला के चायल मार्ग पर स्थित रुडा गांव में श्रीराम लोक मंदिर के संस्थापक मंदिर विवाद के बाद कानूनी दाव पेच के बीच अपना संकल्प पूरा करने में जुट गए हैं। राम मंदिर को पूरा करने के लिए संस्थापक को नियमानुसार 485 दिन का व्रत और तप करना पड़ता है। तभी श्रीराम मंदिर बनाया जा सकता है। इसके तहत विवादास्पद मंदिर परिसर में जाने पर बाबा पर रोक लग चुकी है जबतक गांव वालों के साथ विवाद सुलझ नहीं जाता। इसलिए बाबा अपने संकल्प को अधूरा नहीं छोड़ सकते जिसके लिए वह सोलन के समीप न्यू कथेड़ में खाली भूमि पर बैठकर तपस्या के लिए बैठ गए हैं। जोकि गंगा जल का ही सेवन करके 22 दिन का व्रत पूर्ण करेंगे। इसमें दो बार अग्नि कुंड की तपस्या भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : किस दिन करनी चाहिए किस भगवान की पूजा
- Advertisement -