- Advertisement -
पांवटा साहिब। स्थानीय अस्पताल में बच्चा बदलने के मामले का खुलासा हो गया है। आईजीएमसी शिमला से डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद खुलासा हो गया है कि शिकायत करने वाले जगदीश चंद के पत्नी को बेटी हुई थी। वहीं एसपी सिरमौर सौम्या सांबशिवेन ने बेटी के पिता जगदीश को फटकार भी लगाई है।
जगदीश को फटकार लगाते हुए एसपी का कहना है कि बेटियों को न स्वीकारने व कन्या भ्रूण हत्या करने वाले पिताओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जगदीश का बच्चों की अदला बदली का आरोप निराधार साबित हुआ है।
गौर रहे कि भांटावाली निवासी जगदीश ने सिविल अस्पताल प्रबंधन पर नवजात बच्चों की अदला-बदली का आरोप लगाया था। पुलिस को दी शिकायत में जगदीश चंद ने कहा है कि उसकी पत्नी का 13 फरवरी को रात 12 बजे प्रसव हुआ था, मगर चार घंटे तक उन्हें यह नहीं बताया गया कि नवजात बच्चा लड़का हुआ या लड़की, लेकिन प्रबंधन द्वारा उन्हें लड़की दे दी गई है तथा जब उसकी पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, तो डिस्चार्ज स्लिप पर मेल शिशु लिखा गया है। इस कारण उन्हें पूरा शक है कि बच्चों को बदला गया है। वहीं, शिकायत मिलते ही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया था। हालांकि अपनी तरह का सिरमौर जिला में यह पहला मामला है।
- Advertisement -