- Advertisement -
मंडी जिला के नसलोह गांव की करीब 3 महीने की दुधमुंही बच्ची राव्या सांस न आने की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इसका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चला हुआ है। इसके बाद अभी 6 माह और इलाज होना है। बच्ची के माता.पिता गरीब हैं और उन्हें अब अपनी नन्ही बच्ची के इलाज के लिए दानी सज्जनों से मदद की दरकार है। परिवार ने जैसे तैसे तंगी काट कर गहने जेवर और जमीन बेच कर बच्ची के इलाज में पूरा जोर लगा दिया है, लेकिन अब इन्हें इलाज के लिए और रूपयों की जरूरत है। इसके लिए पीड़ित परिवार ने दानी सज्जनों से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है। बेटी एक गरीब घर से संबंध रखती हैं और पिता दिहाड़ी मजदूर हैं जितने भी रुपए कमाए सब धीरे.धीरे खत्म हो गए और अब बच्ची का हफ्ते के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज होता है।
- Advertisement -