- Advertisement -
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर आज कल एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसे देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। वीडियो में एक 2 साल की बच्ची छत से गिरती नज़र आ रही है जिसे एक युवक कैच (Caught) कर लेता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 साल की नन्ही बच्ची दूसरे फ्लोर से लटकती नज़र आ रही है। इसके बाद वह गिर जाती है लेकिन तभी एक नौजवान उसे जमीन पर गिरने से पहले ही पकड़ लेता है।
बता दें की यह घटना टर्की (Turkey) में इस्तांबुल के फेथ जिले की है। बताया जा रहा है की बच्ची को बचाने वाले का नाम फ्यूजी जबात है। जो 17 साल का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह घटनास्थल पर मौजूद था जब उसने बच्ची को दूसरे मंज़िल की खिड़की से बच्ची को गिरते देखा और उसे लपक लिया। बताया गया कि फ्यूजी बच्ची के घर के समीप एक वर्कशॉप में काम करता है। घटना के बारे में फ्यूजी ने कहा की ऊपरवाले के प्यार के लिए जो जरुरी था वही मैंने किया। बता दें की घटना के वक़्त बच्ची की मां किचन में काम कर रही थी। घटना के बाद परिवारवालों ने उसे धन्यवाद कहा और इनाम में उसे 200 टर्किश लीराज (लगभग 2393 रुपए) भी दिए।
- Advertisement -