- Advertisement -
ज्वाली। नियमों में बदलाव कर जेबीटी में 50 फीसदी बैचवाइज लागू किया जाएगा। यह आश्वासन सीएम वीरभद्र सिंह ने आज जेबीटी संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया। जेबीटी संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक नीरज भारती की अगुआई में आज सीएम से मिला व उनके समक्ष अपनी मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से गुहार लगाई कि शिक्षा विभाग जेबीटी की नियुक्तियां टैट मैरिट के आधार पर कर रहा है, जोकि न्याय संगत नहीं है।
अध्यापक वर्ग की सभी नियुक्तियां जैसे टीजीटी, एलटी व शास्त्री आदि में 50 फीसदी बैचवाइज व 50 फीसदी कमीशन के आधार पर पद भरे जाने का प्रावधान है। लेकिन, जेबीटी ही एक ऐसा वर्ग है, जिसमें टैट मैरिट को प्राथमिकता दी जाती है, जो कि बेरोजगारों के लिए उचित नहीं है । संघ ने इस मांग को लेकर सीएम को अपना ज्ञापन सौंपा और अनुरोध किया कि जेबीटी पदों की नियुक्ति में भी 50% बैच और 50% कमीशन किया जाए, ताकि सब को एक समान रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। सीएम ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही नियुक्ति नियम में बदलाव करके जेबीटी में भी 50% बैचवाइज को लागू किया जाएगा। संघ अध्यक्ष राकेश कतनौरिया ने सीएम व विधायक नीरज भारती का आभार प्रकट किया है।
- Advertisement -