- Advertisement -
नादौन। बस अड्डा नादौन में बनाई गई वर्षाशालिका बहुत ही छोटी है, जिसके कारण यहां यात्रियों को बैठने में भारी परेशानी होती है। इस वर्षाशालिका में जहां मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। वहीं, इसके अंदर चारों ओर गंदगी फैली रहती है। जिसे साफ करने वाला कोई नहीं हैं। मीडिया को यह जानकारी देते हुए स्थानीय दुकानदारों दिनेश, शमन, राजेश, राजीव, अजय, सुभाष, सुरेश, कमल, विकास, किशोर, निशंत ने बताया कि इस परिसर में ना तो बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही अन्य सुविधाएं, जिसके कारण अधिकांश लोगों को बाहर ही खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है।
वहीं अगर इस वर्षाशालिका की छत की बात करें तो इसके ऊपर डाली गई टीन कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते बारिश के दिनों सारा पानी अंदर गिरता है। दुकानदारों ने बताया कि यहां पर बसों के रूट का मैप भी लगाया गया है लेकिन वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। यहां रात के समय में लाइट की भी व्यवस्था नहीं है। लोगों ने बताया कि यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी विपरीत मौसम के दौरान होती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस वर्षाशालिका को शीघ्र ही बैठने लायक बनाया जाए। इस संबंध में नगर पंचायत सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करवाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
- Advertisement -