- Advertisement -
नई दिल्ली। युवा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi ngidi) के भारत के खिलाफ अगले विश्व कप मैच (World Cup Match) से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की परेशानी बढ़ गई है। एनगिडी को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टीम की हार के दौरान बाएं हाथ में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह केवल चार ओवर गेंदबाजी कर के मैदान से बहार चले गए थे। टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी (Mohammad Musaji) ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद मीडियाकर्मियों (Mediapersons) को बताया, ‘ एनगिडी को अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में तेज असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हमें लगता है कि उसे हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन (Hamstring Strain) था। वह कम से कम एक सप्ताह से दस दिनों के लिए बाहर रहेंगे।’
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलने के दौरान भी उन्हें चोट लगई थी, वह आईपीएल (IPL) में नहीं खेल पाए थे। अब वह भारत के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। डेल स्टेन (Dale Steyn) को उनकी जगह टीम में होना चाहिए, मगर उनकी फिटनेस (Fitness) पर भी अभी कई सवाल हैं। स्टेन ने अभ्यास के दौरान नेट में कुछ ओवर फेंके लेकिन भारत के खेल के लिए उनकी उपलब्धता (Availability) पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि प्रोटियाज (Proteas) के लिए कुछ सकारात्मक खबरें (Positive News) भी हैं क्योंकि बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) की भारत के खिलाफ मैदान पर वापसी की पूरी उम्मीद है।
- Advertisement -