- Advertisement -
चम्बा। केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा जिला घोषित किए गए चम्बा के कथेटू व भडोह गांव दो विधानसभा क्षेत्रों के बीच पिस रहे हैं। 2 विस क्षेत्रों की सीमाओं के साथ बसे इन गांवों के लोग आज तक मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। गांव में सबसे बड़ी दिक्कत सड़क मार्ग की आती है। इस सड़क का निर्माण कार्य करीब 13 वर्ष पहले शुरू हुआ था और इस निर्माण में स्थानीय लोगों ने भी अपना श्रमदान दिया था। बावजूद इसके आज 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त गांवों तक यह सड़क नहीं पहुंच पाई है। यह शिकायत चंबा जिला के तहत आते कथेटू व भडोह गांवों के बाशिंदों ने सीएम जयराम ठाकुर को पत्र के माध्यम से की है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि करीब एक किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा कर इसे अचानक बंद कर दिया गया, जिससे दोनों गांवों के लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने जो एक किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया था, उसके आगे का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने अपने स्तर पर किया है, लेकिन उचित रखरखाव न होने के कारण अब इस मार्ग पर वाहन तो दूर लोगों का चलना भी दूभर हो गया है।
सीएम को भेजे शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण से 500 से अधिक की जनसंख्या को लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा यहां पर चल रहे वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सिढकुंड के 500 विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्कूल तक आने-जाने में लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में पेश आती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्रामीण इस संदर्भ में जिला के कई बड़े अधिकारियों सहित नेताओं तक भी अपनी समस्या पहुंचा चुके हैं, लेकिन आज दिन तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है। उन्होंने सीएम से अपील की है कि ग्रामीणों को पेश आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग को जल्द ही इस सड़क के निर्माण के आदेश दिए जाएं।
- Advertisement -