- Advertisement -
बद्दी। जन्मदिन के जश्न के बाद सीधा मातम पसरा। जी हां शिमला से लौट रहे कार सवार दो युवक का मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार शिमला से पार्टी मनाकर वापस बद्दी लौट रही कार सवार बद्दी साई मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार ने पहले पिकअप को टक्कर मारी उसके बाद कार बिजली के पोल से टकराने के बाद सड़क के साथ लगते खेतों में जा गिरी। कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में 2 अन्य लोगों को चोटें आई हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में आईपीसी की धारा, 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हादसा अत्याधिक तेज रफ्तार के कारण पेश आया, जिसके चलते गाड़ी के चालक और अगली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पता चला है कि कार में सवार लोग जन्मदिन की पार्टी मनाकर शिमला से बद्दी लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार रामचंद पुत्र जीत राम निवासी वार्ड नंबर-7 वर्धमान मार्केट ने बयान दर्ज करवाया कि वह वर्धमान मार्केट में सब्जी की दुकान करता है। गुरुवार सुबह करीबन 3 बजे वह अपनी पिकअप गाड़ी लेकर चंडीगढ़ सब्जी लेने जा रहा था। रामचंद अपनी महिंद्रा पिकअप नंबर (एचपी-12ए-8075) वर्धमान मार्केट से विशाल मैगा मार्ट समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार (पीबी-01ए-7289) ने उसकी पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप को टक्कर मारने के बाद कार दाहिने ओर एक बिजली के पोल से टकराने के बाद सड़क के साथ लगते खेतों में पलट गई। हादसे में कार के आगे बैठे रोशन निवासी बिहार और करण निवासी उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य 3 लोगों में से 2 को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने पलटी हुई कार को सीधा किया और शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया। एसपी बद्दी वशेर सिंह चौहान ने बताया कि हादसा अत्याधिक तेज रफ्तार के कारण पेश आया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 अन्य में से 2 को चोटें आई हैं। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
- Advertisement -