- Advertisement -
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी तक जारी है। लंगासू के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाईवे (Badrinath-Rishikesh NH) बंद हो गया है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई हैं। खबर लिखे जाने तक मार्ग खोलने के प्रयास जारी थे। वहीं चंपावत की बारहमासी सड़क में स्वाला के पास भूस्खलन (landslide) हो गया, जिससे यहां भी यातायात बाधित हो गया। वहीं, रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश होने से गौरीकुंड हाईवे पर बांसबाड़ा में पहाड़ी से पत्थर आने पर हाईवे करीब एक घंटे बाधित रहा।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भीरी के समीप बांसबाड़ा में दो स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से करीब एक बजे हाईवे पर बंद हो गया, जिससे हाईवे पर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई। एनएच की मशीनों से हाईवे से मलबा और पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के एक घंटे बाद हाईवे को खोलकर वाहनों की आवाजाही सुचारु की गई।
- Advertisement -