-
Advertisement
ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने BJP MLA मुलखराज प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप, जाने क्या बोले
पालमपुर। पंचायत चुनाव के बाद जीत कर आए ब्लॉक समिति सदस्यों (Block Committee Members) पर बीजेपी द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा है। यह आरोप बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव (President of Baijnath Block Youth Congress Ravinder Rao) ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायक मुलखराज प्रेमी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में हुए पंचायतीराज चुनाव (Panchayat Election) के बाद अधिकांश ब्लॉक समिति सदस्य, प्रधान-उप प्रधान कांग्रेस विचारधारा के जीत कर सामने आए हैं, लेकिन सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक मुलख राज प्रेमी उन पर जबरन दबाव बना रहे हैं। राव ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विधायक सत्ता के नशे में चूर होकर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Oath Ceremony: दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करने का किया आह्वान
बीजेपी विधायक मुलखराज प्रेमी (BJP MLA Mulkh Raj Premi) जीते हुए ब्लॉक समिति सदस्यों को कभी शिमला तो कभी अन्य जगहों पर ले जा रहे हैं। जीते हुए समिति सदस्यों पर जबरन सत्ता के चलते दबाब बनाया जा रहा है। बीजेपी मंडल बैजनाथ की चाल अभी तक नाकाम साबित होती दिख रही है। वहीं, दूसरी और राव ने कहा कि बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस पूर्व विधायक किशोरी लाल के नेतृत्व में एकजुट है और अधिकतर ब्लॉक समिति सदस्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संपर्क में हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी मंडल बैजनाथ चुने हुए प्रतिनिधियों पर ज्यादा दबाब डालने की कोशिश करेगी तो युवा कांग्रेस बैजनाथ इसका कड़ा विरोध करेगी।